हमारे बारे में

सफल होने के लिए सफलता की इच्छा ! असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !

इंडियन यूनाइटेड पीपल्स पार्टी का गठन समाज एवं देश के कल्याण के लिए २२ फ़रवरी २०२२ को हुआ। हमारे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं है … बल्कि एक मिशन है । राजनीति को चतुर लोगों का खेल माना जाता हैं, जो राष्ट्र, राज्य के हितार्थ के नाम पर स्वयं के प्रलोभनों को साधनें का यत्न करते हैं । अधिकतर लोग राजनीति के बारें में ऐसे ही विचार रखते है, जो कि गलत है। किसी क्षेत्र की समीक्षा एक नजरिये से नहीं की जा सकती हैं, महात्मा गांधी ने कहा था यदि आप अपने समाज को बदलना चाहते है उसके लिए त्याग करना चाहते है तो युवा राजनीति में आए। देश के चहुमुखी विकास के लिए अच्छे एवं ईमानदार लोगों का राजनीति में आना जरुरी हैं, साथ ही एक पक्षीय मजबूत सरकार के अतिरिक्त एक मजबूत प्रतिपक्ष भी सरकारों को समाज के हितों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध बनाता हैं ।

यदि आपका खुद का कोई लक्ष्य नहीं है तो आप किसी दूसरे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगे। ज़रा सोचिये ! उन्होंने आपके लिए क्या योजना बनाया होगा? ज्यादा कुछ नहीं। बिना लक्ष्य के आप उस चाभी वाले खिलौने की तरह है जो चाभी भरेगा आपको चलाएगा। हमारे जीवन का महान महत्व तब तक नहीं है जब तक वह किसी महान लक्ष्य के लिए समर्पित ना हो। सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली क्रांतियां अक्सर बहुत चुपचाप शुरू होती हैं, छाया में छिपी होती हैं।

हम सदैव देश एवं समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए तत्पर हैं। आप सभी से आग्रह करते हैं की आप आगे आएं और इस मिशन को आगे बढ़ाएं और इस जिम्मेदारी को निभाने में अपनी सहभागिता दे।

मार्गदर्शक

संगठन की संरचना

संपर्क करें

महाराष्ट्र
101, कोंढरे हाइट्स, आंबेगाव बुद्रुक
महाराष्ट्र, 411043


मध्य प्रदेश
18/28, विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,
इंदिरा चौक, शहडोल, मध्य प्रदेश, 484001


info@iuppindia.in

+91 22 6971 8127

न्यूज़ लेटर

Follow Us

© All Rights Reserved.